नई दिल्ली, 25 जुलाई,(वीएनआई) मलेशिया के दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियाई खेलों से अपना नाम वापस ले लिया है। नाम वापस लेने की वजह से दोनों प्रतियोगिताओं में उनकी चुनौती खत्म हो गई है। मलेशिया बैडमिंटन संघ ने इस बात की पुष्टि की। 30 जुलाई से चीन के नानजिंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप शुरू हो रही है।
वेई का यह फैसला चौंकाने वाला है लेकिन उनके नाम वापस लेने का कारण उनके पेट में गड़बड़ी बताया जा रहा है। मलेशिया बैडमिंटन संघ ने बताया कि उनकी तबीयत खराब है और उनके डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में राह तक रहे उनके प्रशंसकों के लिए ये बड़ा झटका है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अभ्यास सत्र के दौरान वह गैरमौजूद दिखे थे जिसके बाद अटकलें तेज हो गई थी कि वह बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे। 30 जुलाई से चीन के नानजिंग में यह चैंपियनशिप शुरू हो रही है। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप-2011, 2013 और 2015 में सिल्वर मेडल जीता था।
No comments found. Be a first comment here!