सिडनी, 05 जनवरी, (वीएनआई) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन अपनी फिरकी से प्रभावित करने वाले भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि उन्हें टेस्ट गेंदबाज के रूप में सुधार करने के लिए और समय की जरूरत है।
गौरतलब है ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के 622/7 रन पर घोषित पहली पारी के जवाब में 236/6 रन पर जूझ रही है। वहीं तीसरे दिन कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में तीन विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप ने कहा कि वह थोड़े नर्वस थे। उन्होंने कहा ईमानदारी से कहूं तो मैंने ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करने के लिए कुछ भी बदलाव नहीं किया है। मैं इस सीरीज में अपना पहला टेस्ट खेल रहा हूं, इसलिए थोड़ा नर्वस था। उन्होंने कहा मैं इतना क्रिकेट खेल चुका हूं कि मुझे ठीक-ठाक जानकारी है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मुझे शायद सुधार करने के लिए थोड़े और समय की जरूरत है। आप जितना अधिक लाल गेंद से खेलोगे, उतना ही ज्यादा आप सुधार कर सकते हो। उन्होंने कहा कि मैच में खेलने के अनुभव का कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता, इसी से एक गेंदबाज के प्रदर्शन में सुधार होता है। उन्होंने कहा टेस्ट क्रिकेट भी ऐसा ही, जितना ज्यादा आप खेलोगे, उतने बेहतर ढंग से आप बल्लेबाज को पढ़ सकोगे।
No comments found. Be a first comment here!