माउंट मोनगानुई, 28 जनवरी, (वीएनआई) भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में जीत के बाद माना कि हार्दिक पंड्या के आने से टीम का संतुलन बेहतर हुआ है।
गौरतलब है भारत ने माउंट माउंगानुई एकदिवसीय 7 विकेट से जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं भारतीय टीम नौ साल बाद न्यू जीलैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हो पाई है। इससे पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2009 में एकदिवसीय सीरीज जीती थी।
कोहली ने टीम से सस्पेंड रहने वाले हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह सही मानसिकता के साथ टीम में शामिल हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह अपने खेल को बेहतर करेगा। उन्होंने कहा, मुझे पंड्या के टीम में शामिल होने की खुशी है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को संतुलन प्रदान करते हैं और उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की वह यह दर्शाता है कि वह अपनी कौशल को बेहतर करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे थे। वह मैदान पर उन चीजों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे थे जो उन्हें करनी थी।
No comments found. Be a first comment here!