नई दिल्ली, 23 सितम्बर, (वीएनआई) यूएई में खेले जा रहे आईपीएल-14 के दूसरे सत्र के मुक़ाबले में आज कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया।
अबुधाबी के मैदान पर खेले गए इस मुक़ाबले में मुंबई से मिले 156 रन के लक्ष्य को कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाजी में करते हुए हुए मैच को 15.1 ओवर में ही लक्ष्य को हांसिल कर लिया। केकेआर तरफ से सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर 53 रन और राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 74 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके आलावा शुभमन गिल ने 13 रन बनाये।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में सिर्फ 155 रन का स्कोर ही बना सकी। कप्तान रोहित शर्मा ने 33 रन और क्विंटन डिकॉक 55 रन ने पहले विकेट के लिये 78 रनों की साझेदारी की और जबरदस्त शुरुआत दिलाई। लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने वापसी कराते हुए कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद मुंबई के बल्लेबाज़ों को पांव ज़माने का मौका नहीं दिया बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
No comments found. Be a first comment here!