नई दिल्ली, 02 अक्टूबर, (वीएनआई) क्रिकेट सलाहकार समिति को कुछ ही दिनों पहले हितों के टकराव के मामले में बीसीसीआई के लोकपाल से मिले नोटिस के बाद पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपने पद से स्तीफा दे दिया है।
बीसीसीआई के नैतिक अधिकारी डीके जैन ने भारतीय टीम के नए हेड कोच रवि शास्त्री को चुनने वाली सीएससी को नोटिस भेजा था, जिसके बाद समिति की एकमात्र महिला सदस्य शांता रंगास्वामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही उन्होंने इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन निदेशक पद भी छोड़ दिया था। वहीं रंगास्वामी के बाद इस समिति के अध्यक्ष कपिल देव ने भी अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। तीन सदस्य की इस समिति के तीसरे सदस्य अंशुमान गायकवाड़ हैं।
No comments found. Be a first comment here!