जकार्ता, 30 अगस्त, (वीएनआई) 18वें एशियन गेम्स के 12वें दिन जिनसन जॉनसन ने एक बार फिर भारत के लिए 12वां गोल्ड जीतकर इस दिन को यादगार बना दिया। इस प्रतियोगिता में 12 स्वर्ण और 20 रजत और 25 कांस्य पदकों के साथ भारत के पदकों की संख्या अब 57 हो गई है।
पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में जिनसन जॉनसन ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया वहीं दूसरी तरफ वीमंस 1500 मीटर में भारत की चित्रा ने 4.12 . 56 का समय लेकर भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया ऐसे में भारत के इन दोनों एथलीटों ने भारत के इस दिन को भी यादगार बना दिया। गौरतलब है कि जिनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकाल कर इस मुकाम को हासिल किया वहीं 800 मीटर की रेस में भारत को गोल्ड जिताने वाले मंजीत सिंह 3.46.57 के समय के साथ चौथे पायदान पर रहे। वहीं इस दौड़ में ईरान के अमीर मुरादी ने तीन मिनट 45.621 सेकंड के साथ रजत और बहरीन के मोहम्मद तौलाइ ने तीन मिनट 45.88 सेकेंड के साथ कांस्य जीता।
No comments found. Be a first comment here!