नई दिल्ली, 02 मार्च, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली हिंसा पर संसद में बहस की मांग की है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज ट्वीट कर लिखा, 1984 के भीषण सिख दंगे की तरह ही अभी हाल में दिल्ली के हुए दंगों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। ऐसे में बेहतर होता कि आज से शुरू हुए संसद के सत्र में केंद्र सरकार सारे काम स्थगित करके इस मामले पर खुली बहस कराकर जनता के सवालों का जवाब देती। ऐसा नहीं करना दुखद है।
इससे पहले मायावती ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर दिल्ली हिंसा की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की थी। गौरतलब है दिल्ली में हाल में हुई हिंसा में 47 लोगों की जान गई है। वहीं 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सोमवार से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष ने दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाया है, विपक्ष मामले पर चर्चा चाहता है। वहीं विपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदन में गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।
No comments found. Be a first comment here!