लंदन, 15 जुलाई, (वीएनआई) न्यूजीलैंड के आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में हारने के बाद बेहद दुखी नजर आए ऑलराउंडर जिमी नीशम ने भावुक मेसेज लिखते हुए कहा बेकिंग चुनो, स्पोर्ट्स नहीं।
मैच के बाद नीशम ने ट्वीट किया, ‘यह दुखद है। उम्मीद है कि अगले दशक में एक या दो दिन ऐसे होंगे जब मैं मैच के आखिरी आधे घंटे के बारे में न सोचूं। इंग्लैंड को शुभकामनाएं, वे जीत के हकदार थे। वहीं नीशम ने कहा, ‘आज जो समर्थक आए उनको धन्यवाद। हम आपको मैच के दौरान सुन सकते थे। माफ कीजिएगा, हम आपकी इच्छा को पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने अंत में कहा बच्चों खेल मत चुनना। बेकिंग या कुछ और चुनो और 60 की उम्र में मोटे और खुश होकर दुनिया से जाओ।
गौरतलब है ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर सुपर ओवर तक हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने अधिक बाउंड्री मारने के आधार पर मैच जीत लिया। वहीं नीशम सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए। कीवी टीम ने 241 रन बनाए थे और इंग्लैंड ने भी इतने रन बनाते हुए मैच टाइ करा लिया था। सुपर ओवर भी टाइ होने पर 'बाउंड्री' के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।
No comments found. Be a first comment here!