दुबई, 31 दिसंबर, (वीएनआई) आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्ट टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद अपने करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल करते हुए 12वां स्थान प्राप्त किया है।
मौजूदा दौर में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ट तेज गेंदबाज़ बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में 9 विकेट हासिल करके भारत की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई थी। साथ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।
गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा शीर्ष स्थान पर हैं। वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 28वें स्थान से छलांग लगाते हुए 12वां स्थान हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने टेस्ट बल्लेबाजों में 13 स्थानों की छलांग लगाकर 91वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ट्रैंट बोल्ट भी श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करके 7वें स्थान पर आ चुके है।
वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष पर बने हुए है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से दूसरे स्थान पर हैं। मेलबर्न में शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत 10 स्थानों की छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा मेलबर्न टेस्ट में पदार्पण करने वाले मयंक अग्रवाल ने रैंकिंग में 67वां स्थान हासिल किया।
No comments found. Be a first comment here!