नई दिल्ली, 16 अप्रैल (वीएनआई)| 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भारतीय ओलम्पिक महासंघ (आईओए) ने बधाई दी।
आज एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए आईओए अध्यक्ष डॉ. नरिंदर बत्रा ने पदक विजेताओं की सराहना कर उन्हें बधाई दी। आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चार से 15 अप्रैल तक आयोजित हुए इन खेलों भारतीय दल ने कुल 66 पदक जीते, जिसमें 26 स्वर्ण, 20 रजत और इतने ही कांस्य पदक शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने 11 रिकॉर्ड भी बनाए। भारत को भारोत्तोलन, निशानेबाजी, बैडमिटन, भाला फेंक स्पर्धा, टेबल टेनिस, कुश्ती और मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक हासिल हुए। हरियाणा के अनीश भानवाला 15 साल की उम्र में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
अपने संदेश में बत्रा ने कहा, "आईओए की ओर से मैं राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने वाले हर एथलीट को बधाई देना चाहता हूं। उनकी कड़ी मेहनत का फल हमें मिला है और मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हम एक राष्ट्र के तौर पर विश्व खेल जगत में मजबूत देश बनने की ओर अग्रसर हैं। बत्रा ने कहा, "राष्ट्रमंडल खेलों का यह 21वां संस्करण भारत के लिए काफी खास था, क्योंकि हमारे कुछ युवा एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा, मैं अपनी महिला एथलीटों का विशेष रूप से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। कई महिला एथलीटों ने रूढ़िवादी सोच को भी पछाड़ा है। वे सभी भारत में कई युवा महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। आशा है कि सभी एथलीट इस प्रकार का प्रदर्शन एशियाई खेलो और 2020 टोक्यो ओलम्पिक खेलों में भी जारी रखेंगे।"
No comments found. Be a first comment here!