लंदन, 11 जून, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्डकप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वह अब तीन हफ्ते तक नहीं खेल सकेंगे। जिससे भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है।
शिखर धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में आई सूजन के बाद आज उनका स्कैन कराया गया। स्कैन के बाद उनके चोट को गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने तीन सप्ताह तक आराम की सलाह दी है। गौरतलब है बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप मैच में भारत की जीत के नायक धवन को तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद लगी थी लेकिन वह दर्द के बावजूद खेले थे। काफी दर्द होने के बावजूद धवन ने 109 गेंद में 117 रन की पारी खेली। हालाँकि धवन चोट की वजह से फील्डिंग के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह रविंद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर फील्डिंग की थी। विश्व कप में यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। गौरतलब है पिछले दो बार इंग्लैंड में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हर बार धवन ने जलवा बिखेरा है। साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में 90.75 के औसत से 358 रन बनाए थे। साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में 67.60 के औसत से 338 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक आईसीसी के खेले बड़े टूर्नामेंट में 6 शतक जड़े हैं।
वहीं शिखर धवन के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भारतीय टीम के पास सलामी बल्लेबाज के रूप में के एल राहुल का विकल्प मौजूद है। वहीं राहुल ने कुछ मैचों में पहले भी पारी की शुरुआत की है। लेकिन दाएं और बाएं हाथ के टीम संयोजन को लेकर टीम मैनेजमेंट कुछ दूसरे नामो पर विचार कर सकते है, जिनमे श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे नाम शामिल है। हालाँकि धवन के स्थान पर भारतीय टीम में किसे जगह मिलेगी, इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। वहीं भारतीय टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है और अब आगे टूर्नामेंट में भारतीय सलामी जोड़ी सबकी नजरे टिकी रहेगी कि आने वाले मैचों में कौन सी सलामी जोड़ी भारत के लिए सही साबित होगी।
No comments found. Be a first comment here!