नई दिल्ली, 03 फरवरी, (वीएनआई) न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज से पहले भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय और टेस्ट दोनों सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार जो जानकारी सामने आ रही है, ‘वह दौरे से बाहर हो गए हैं।’ गौरतलब है रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनैशनल सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में बैटिंग के दौरान पिंडली में खिंचाव आ गया था, जिसकी वजह से उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद वह 60 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट भी हो गए थे। वहीं रोहित की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल ने टीम की अगुआई की थी। जबकि कप्तान विराट कोहली को सीरीज के अंतिम मैच में आराम दिया गया था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!