कोलंबो, 3 अगस्त (वीएनआई)| सिंघली स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट ने आज श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 304 रनों से करारी मात दी थी। यह भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का 50वां टेस्ट मैच है। इसके साथ ही वह टेस्ट करियर में 4,000 रन पूरे करने के करीब भी हैं। उन्होंने अब तक कुल 3,966 रन बनाए हैं।
इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। बुखार के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर रहे टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को अंतिम एकादश में अभिनव मुकुंद की जगह शामिल किया गया है। श्रीलंका की अंतिम एकादश में तीन बदलाव किए गए हैं। मलिंदा पुष्पाकुमारा टेस्ट प्रारूप में पदार्पण कर रहे हैं। दिनेश चांडीमल की वापसी हुई है। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा भी टीम में शामिल हुए हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी।
श्रीलंका : दिनेश चांडीमल (कप्तान), उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा, मलिंदा पुष्पाकुमारा और नुवान प्रदीप।
No comments found. Be a first comment here!