धर्मशाला, 10 दिसम्बर (वीएनआई)| श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान थिसारा परेरा ने रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में उनके स्थान पर रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं, वहीं श्रीलंका ने उपुल थंरगा के स्थान पर थिसारा परेरा को अपनी टीम की कमान सौंपी है।
भारतीय टीम का लक्ष्य तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में जीत हासिल कर आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करना है।
इस मैच के साथ ही श्रेयस अय्यर वनडे प्रारूप में पदार्पण कर रहे हैं। उन्हें भारत की अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थंरगा, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सचिथा पाथिराना, सुरंगा लकमल, अकीला धनंजय और नुवान प्रदीप।