सेंचुरियन, 13 जनवरी (वीएनआई)| दक्षिण अफ्रीका को एडिन मार्कराम (नाबाद 51) और डीन एल्गर (नाबाद 26) की जोड़ी ने सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले सत्र में भारत के खिलाफ मजबूत शुरुआत दी है।
मेजबान टीम ने दिन के पहले सत्र का अंत बिना किसी नुकसान के 27 ओवरों में 78 रनों के साथ किया है। मार्कराम अपनी अर्धशतकीय पारी में अभी तक 89 गेंदों का सामना कर चुके हैं और नौ चौके लगा चुके हैं। वहीं एल्गर ने मार्कराम की अपेक्षा धीमी बल्लेबाजी की और अभी तक 73 गेंदों का सामना किया है तथा तीन चौके लगाए हैं।
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो अभी तक सही साबित लग रहा है। मेजबान टीम की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट से महरुम रखा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने पांचों मुख्य गेंदबाजों को आजमा लिया लेकिन कोई भी उन्हें सफलता नहीं दिला पाया। रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर फेंके और सिर्फ दो रन दिए। तेज गेंदबाजों की मददगार समझी जाने वाली इस पिच पर अश्विन को टर्न मिलती दिखी जो भारत के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है।
No comments found. Be a first comment here!