पोर्ट ऑफ़ स्पेन, 21 जुलाई, (वीएनआई) पोर्ट ऑफ़ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने दिन खेल समाप्त होने तक 288/4 रन बना लिए है। भारत ने पहला टेस्ट जीतकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।
दिन का खेल खत्म होने तक अपना 500 वां अंतराष्ट्रीय मुक़ाबला खेल रहे विराट कोहली 87 और जडेजा 36 रन बनाकर क्रीज पर थे। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन पहले सत्र में भारतीय बल्लेबाज़ कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 121 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए उनको निर्णय को गलत साबित करते हुए गेंदबाज़ो की जमकर खबर लेते रहे। हालांकि दूसरा सत्र में वेस्टइंडीज ने गेंदबाज़ो ने जबरदस्ती वापसी करते हुए चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज भारत की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन अंतिम सत्र में विराट कोहली ने एक छोर सँभालते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन बनाये, जायसवाल ने 57 रन बनाये, इसके आलावा पुजारा की जगह खुद को स्थापित करने के लिए फिर से शुभमन गिल जूझते नजर आए और 10 रन बनाकर आउट हो गए। रहाणे पिछले मैच की तरह इस बार भी ख़राब प्रदर्शन करते हुए 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अपना 500 वां अंतराष्ट्रीय मुक़ाबला खेलने वाले कोहली ने अर्धशतक जड़ दिया, ऐसा करने वाले विश्व क्रिकेट के वह पहले बल्लेबाज बन गए। वेस्टइंडीज की तरफ से कीमार रोच, गैब्रिएल, वॉरिकैन और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!