पटना, 15 नवंबर, (वीएनआई) बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद नई सरकार के गठन को लेकर आज पटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अहम बैठक होने जा रही है।
आज होने वाली बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए के विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। इससे पहले एनडीए में शामिल सभी दलों की अलग-अलग बैठक होगी जिसमें वे अपने दल का नेता चुनेंगे। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज पटना पहुंच रहे है। वो भाजपा के विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे। वहीं भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी को दिल्ली तलब कर लिया है।