नई दिल्ली, 07 मई, (वीएनआई) क्रिकेट के पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच के आज भारत की 21 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्पटन के मैदान पर यह फाइनल खेला जायेगा। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी यही टीम चुनी गई है।
भारतीय चनयकर्ताओं ने आज चुनी टीम में रोहित शर्मा, शुबमन गिल, मयंक अग्रवाल को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है, वहीं मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी को टीम में जगह दी गई है। इसके आलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी की चोट से वापसी हुई है। जबकि ऋषभ पंत को एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। हालाँकि ऋद्धिमाना साहा की फिटनेस के बाद उनकी उपलब्धता और हाल ही में सर्जरी से गुजर रहे केएल राहुल की उपलब्धता पर भी फिटनेस के बाद फैसला लिया जा सकता है।
वहीं चयनकर्ताओं ने गेंदबाजी में अश्विन के साथ जडेजा और अक्षर पटेल को उनके अच्छे प्रदर्शन का ईनाम देते हुए टीम में जगह दी है। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को मौका दिया गया है। जबकि चयनकर्ताओं ने इन खिलाड़ियों के अलावा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला को स्टैंड बाई टीम में शामिल किया है। गौरतलब है इंग्लैंड को अपनी सरजमीं पर 3-1 से हराकर भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में 72.7 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है :- रोहित शर्मा, शुबमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा।
स्टैंड बाय खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।