मुंबई, 23 अक्टूबर (वीएनआई)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। चयन समिति ने टी-20 सीरीज के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश की घोषणा भी कर दी गई है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैच एक से सात नवम्बर के बीच खेले जाएंगे। पहला मैच एक नवम्बर को दिल्ली में, दूसरा मैच चार नवम्बर को राजकोट में और तीसरा मैच सात नवम्बर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इसके अलावा, समिति ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच कोलकाता में 16 से 20 नवम्बर तक, दूसरा टेस्ट मैच नागपुर में 24 से 28 नवम्बर तक और तीसरा टेस्ट मैच दिल्ली में दो से छह नवम्बर के बीच खेलेगी।
भारतीय टी-20 टीम (न्यूजीलैंड के खिलाफ) : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर ), हार्दिक पाड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा और मोहम्मद सिराज।
भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश : नमन ओझा (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन, जीवनजोत सिंह, बी. संदीप, तन्मय अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, रोहन प्रेम, आकाश भंडारी, जलज सक्सेना, सी. वी. मिलिंद, आवेश खान, संदीप वायरियर और रवि किरण।
भारतीय टेस्ट टीम (श्रीलंका के खिलाफ) : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा।
No comments found. Be a first comment here!