टौरंगा (न्यूजीलैंड), 20 जनवरी (वीएनआई)| 4-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट के अपने अंतिम राउंड-रोबिन मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज जीत हासिल की। ब्लेक पार्क में खेले गए इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से मात दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भारत ने इस मैच की शुरुआत अच्छी की। हरमनप्रीत सिंह ने मनदीप सिंह की ओर से मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल के अवसर को हासिल करने में कोई चूक नहीं की। उन्होंने दूसरे ही मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दी। इसके बाद, 12वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने गोल किया और 2-0 से भारतीय टीम को बढ़त दी। न्यूजीलैंड ने तीसरे क्वार्टर में अपने प्रयासों से मिले एक अवसर को भुनाते हुए गोल किया और स्कोर 2-1 किया। न्यूजीलैंड की इस कोशिश पर चौथे क्वार्टर में मनदीप सिंह (47वें मिनट) की ओर से किए गए गोल के साथ भारत ने पानी फेरते हुए 3-1 से जीत हासिल की। भारत का सामना अब रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल में बेल्जियम से होगा।
No comments found. Be a first comment here!