नई दिल्ली, 10 जुलाई, (वीएनआई)। हॉकी इंडिया ने अगले माह अगस्त में होने वाले एशियाई खेलों के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश के पास होगी, वहीं चिंग्लेसाना सिंह को उप-कप्तान बनाया गया है। 18वें एशियाई खेल इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू हो रहे है।
टीम में अनुभवी ड्रैगफ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह और स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह की वापसी हुई है। वहीं घुटने की सर्जरी के कारण रमनदीप सिंह एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं। गौरतलब हो कि भारतीय हॉकी टीम इस प्रतियोगिता में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन कदम रखेगी क्योंकि 2014 एशियाई खेलों में टीम ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। टीम के कप्तान श्रीजेश को चैंपियंस ट्रोफी में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के पुरस्कार से नवाजा गया था।
वहीं टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मेल है। हालांकि, सर्जरी के कारण रमनदीप को टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन रुपिंदर सिंह और आकाशदीप सिंह टीम में हैं।
टीम इस प्रकार है :-
भारत :- गोलकीपर: पीआर श्रीजेश (कप्तान), कृष्ण बी पाठक
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंद्र कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, चिंग्लेसाना सिंह, सिमरनजीत सिंह, सरदार सिंह, विवेक सागर प्रसाद,
फॉरवर्ड: एसवी सुनील, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह
No comments found. Be a first comment here!