पेरिस, 11 दिसम्बर (वी एन आई)भीषण आतंकी हमलो के शिकार हुए फ्रांस् मे अगले साल होने वाले संसदीय और राष्ट्रपति के चुनाव में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ्रांस सरकार ने देश में आपातकाल की अवधि आगे और सात महीने तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। यह जानकारी फ्रांस के प्रधानमंत्री बर्नाड केजेनूव ने दी।
गत साल नवम्बर में हुए आतंकी हमले के बाद से फ्रांस में आपातकाल लागू है। केजेनूव ने कहा, "आतंकवादी खतरे के लगातार बने रहने के कारण आपातकाल की अवधि बढ़ाना आवश्यक हो गया है।"
फ्रांस के प्रधानमंत्री ने कहा कि आपातकाल लागू होने से इस साल 17 आतंकी हमले विफल करने, 517 संदिग्धों को गिरफ्तार करने और 600 हथियार जब्त करने में मदद मिली है।
आपातकाल की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव से घर की तलाशी लेने, संदिग्धों को पकड़ने और लोगों को घर में नजरबंद करने के पुलिस को मिले अतिरिक्त अधिकार अगले साल 15 जुलाई प्रभावी रहेंगे।
आपातकाल की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव अगले साल 23 अप्रैल और 7 मई को होने वाले राष्टपति पद के दो दौर के चुनाव और 11 व 18 जून को होने वाले संसदीय चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के मद्देनजर भी किया गया है।
गत साल आतंकी हमले के एक दिन बाद फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांक्वा ओलांदे ने आपातकाल लगाने की घोषणा की थी और तब से इसकी अवधि चार बार बढ़ाई गई है।
नियमत: आपातकाल अगले साल 15 जनवरी को समाप्त होने वाला है।