एंटीगा, 26 अगस्त, (वीएनआई) भारत ने अजिंक्य रहाणे के शतक और जसप्रीत बुमराह की कातिल गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 318 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की। इसी साथ भारत दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
मैच के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 343/7 रन पर पारी घोषित कर वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य रखा था। वहीं 419 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज ने अपने 9 विकेट सिर्फ 50 रनों पर खो दिए थे। फिर आखिरी विकेट के लिए केमार रोच और मैगुअल कमिंस की साझेदारी ने टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। अंत में इशांत शर्मा ने रोच आउट को 38 रन पर आउट कर भारत को 318 रन की ऐतिहासिक जीत दिलाई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 7 रन देकर 5 विकेट लिए। वही इशांत शर्मा ने तीन विकेट और शमी ने दो विकेट लिए। गौरतलब है विदेशी धरती पर रनों के मामले में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है।इसके साथ ही भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी शुरुआत जीत के साथ की हैविदेशी धरती पर रनों के मामले में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है।इसके साथ ही भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी शुरुआत जीत के साथ की है।
इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक की बदौलत 343/7 रन बनकर पारी घोषित की, भारत की तरफ से अजिंक्य ने 242 गेंदे खेलकर शानदार 102 रन बनाकर अपना शतक लगाया। इसके आलावा हनुमा विहारी ने 128 गेंदों में 93 रन की पारी और कप्तान कोहली ने 113 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेस ने चार विकेट लिए। गौरतलब है भारत ने पहली पारी में 297 रन बनाये थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ ने पहली पारी में 222 रन बनाये थे।
No comments found. Be a first comment here!