लखनऊ, 06 नवंबर, (वीएनआई) तीन टी-20 मैचों की सीरीज में लखनऊ में आज खेले गए दूसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 71 रनो से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया।
भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 195/2 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 196 का लक्ष्य दिया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवर में सिर्फ 124/9 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रावो ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाये। वहीं कीमो पॉल ने 20 रन, सिमरन हेटमायर ने 15 रन और कप्तान ब्रैथवेट ने नाबाद 15 रन बनाये। जबकि वेस्टइंडीज टीम में बड़ा नाम कीरोन पोलार्ड ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और उन्हें बुमराह ने 6 रन पर आउट किया। भारत की तरफ से बुमराह, खलील, भुवनेश्वर, कुलदीप ने दो-दो विकेट लिए। मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी का पूरा फयदा उठाते हुए रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी की बदौलत शानदार शुरुआत की। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद शतक (111) रन बनाये। उन्होंने टी-20 में सबसे ज्यादा चार शतक लगाए। रोहित ने 61 गेंदों में 7 छक्कों और 9 चौके की मदद से यह शानदार पारी खेली। इसके आलावा लोकेश राहुल ने भी नाबाद 21 रन बनाये। वहीं शिखर धवन ने 41 गेंद में 43 रन बनाये, उनको एलन ने आउट किया। जबकि ऋषभ पंत को पेरी ने 5 रन पर आउट किया।
No comments found. Be a first comment here!