न्यूयॉर्क 9 दिसंबर (वीएनआई) . टाइम मैगजीन ने जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल को 2015 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है। 29 साल बाद कोई महिला पर्सन ऑफ द ईयर चुनी गयी है, 'टाइम' मैगज़ीन ने इस चुनाव के लिए प्रवासी संकट और ग्रीस के कर्ज़ संकट के समाधान में मर्केल की भूमिका को आधार बनाया है.टाइम ने कहा है कि मर्केल को सीरियाई रिफ्यूजी क्राइसिस के दौरान खुलकर सपोर्ट करने की वजह से इस खिताब के लिए चुना गया है।'.इस खिताब के अंतिम आठ दावेदारों में ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल-बगदादी तथा अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प भी शामिल थे, पर हैरान करने वाली बात यह है कि आतंकी संगठन ISIS का चीफ बगदादी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को तीसरे स्थान पर रखा गया है.
गत वर्ष 'टाइम' मैगज़ीन ने पश्चिमी अफ्रीका में इबोला की रोकथाम में जुटे चिकित्साकर्मियों को 'पर्सन ऑफ द इयर' चुना था.
एडोल्फ हिटलर, जोसेफ स्टालिन, महात्मा गांधी, विंस्टन चर्चिल और रिचर्ड निक्सन जैसे लोग 'टाइम' मैगज़ीन के 'पर्सन ऑफ द इयर' रह चुके हैं
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी को एडिटर्स ने टॉप-8 में जगह नहीं दी, हालांक़ी रीडर्स पोल में उन्हें 2.7 फीसद वोट मिले थे। मर्केल उनसे काफी पीछे 2.4% वोट के साथ 10वीं पोजिशन पर थीं। लेकिन एडिटर्स ने मर्केल को ही टॉप-8 में चुन लिया।पिछले साल मोदी 16 फीसद वोट के साथ "रीडर्स पोल" के विजेता बने थे