नॉटिंगम, 22 अगस्त, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत के 521 रनो के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 311/9 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम का नॉटिंगम टेस्ट जीतना लगभग तय है। वह जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर है।
आदिल रशीद (30) और जेम्स एंडरसन (8) नाबाद लौटे। पहली पारी में सिर्फ 161 रन बना पाने वाली मेजबान टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे दिन के पहले सत्र में उसने 4 विकेट गंवाए। इसके बाद जोस बटलर और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने हालांकि चौथे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को जीत से दूर रखा। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 23 रन से की। इशांत ने दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को पहले कीटॉन जेनिंग्स (13) को कैच और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (17) को राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। इंशात ने 11वीं बार कुक को आउट किया। इसके बाद कप्तान जो रूट (13) और ओलिवर पोप (16) ने तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। फिर रूट को बुमराह ने दूसरी स्लिप में राहुल के हाथो कैच आउट करवाया। इसके बाद पोप भी शमी की गेंद पर पवेलियन लौटे।
इंग्लैंड की स्थिति और खराब हो सकती थी, लेकिन युवा पंत ने पारी के 27वें ओवर में बुमराह की गेंद पर बटलर का मुश्किल कैच टपका दिया। जीवनदान मिलने के बाद जोस बटलर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 76वें ओवर में 152वीं गेंद पर चौका लगाकर टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी जड़ी। 81वें ओवर में कप्तान विराट ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह को आक्रमण पर लगा दिया। बुमराह ने पहले बटलर (106 रन, 176 गेंद, 21 चौके) को शिकार बनाया, फिर जॉनी बेयरस्टो (0) को पविलियन भेज दिया। बटलर और स्टोक्स के बीच 5वें विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी हुई।
इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 521 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 110 ओवरों में 352/7 रन बनाए, जबकि पहली पारी में 329 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 103 रनों की पारी खेली, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 72 रन बनाए। अंतिम समय में हार्दिक पंड्या (52 गेंद में नाबाद 52 रन) ने तूफानी बैटिंग करते हुए हाफ सेंचुरी पूरी की। गौरतलब है कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले दोनों मैच गंवाने वाली भारतीय टीम ने इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 161 रन पर समेट दी थी।
No comments found. Be a first comment here!