हैदराबाद, 13 अक्टूबर, (वीएनआई) हैदराबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 308/4 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम सिर्फ 3 रन पीछे है।
दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत (85) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (75) रन बनाकर खेल रहे है। भारत की तरफ से इन दोनों के अलावा पृथ्वी साव ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान ने कोहली ने 45 रन बनाये। वहीं केएल राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम आज दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रोस्टन चेज (106) की शतकीय पारी की बदौलत 311 रन पर सिमट गई। भारत के लिए उमेश यादव ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 88 रन देकर 6 विकेट लिए। जबकि कुलदीप यादव ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!