नई दिल्ली, 25 जुलाई (वीएनआई) भारत और श्रीलंका के बीच कोलोंबो में खेले गए पहले टी-20 मुक़ाबले में खेली भारतीय टीम ने श्रीलंका को 38 रनों से मात दी। वहीं भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हांसिल कर ली है।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, टी-20 में भारत के लिए पदार्पण करने वाले पृथ्वी शॉ पहली की गेंद पर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन उसके बाद कप्तान शिखर धवन के 46 रन, सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक 50 रन और संजू सैमसन के 27 रन बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 164/5 रन बनाये। श्रीलंका के लिए चमीरा और हसंगा ने दो-दो विकेट लिया।
जबाब में श्रीलंका ने 165 रनों का के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से अच्छी की लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के कारण वो अच्छी शुरुआत को अंजाम में बदल नहीं पाए और पूरी टीम 18.3 ओवर में ही 126 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए अस्लनका ने 26 गेंदों में 44 रन की शानदार पारी खेली। इसके आलावा फर्नांडो ने 27 रनो का योगदान दिया। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे 22 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं दीपक चाहर ने 2 विकेट, जबकि क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!