नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हराकर सीरीज अब 2-2 से बराबर कर ली है।
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 16.5 ओवर में ही सिर्फ 87 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सबसे अधिक रासी वैन डेर दुसैन ने 20 रन बनाए, क्विंटन डिकॉक भी सिर्फ 14 रन और डेविड मिलर ने सिर्फ 9 रनों का योगदान दिया। वहीं भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर चोटिल हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा इस मुकाबले में रिटायर्ड हर्ट हो गए। चोट की वजह से वो बाद में मैच खेलने ही नहीं आए। भारत की ओर से आवेश खान ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि चहल ने दो विकेट लिए। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस हार कर बल्लेबाज़ी करते हुए शुरूआती झटके लगने के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाये। भारत के लिए सबसे अधिक दिनेश कार्तिक ने 55 रन बनाये। उन्होएँ अपने 16 साल के करियर में पहला अर्धशतक लगाया। इसके आलावा हार्दिक पंड्या ने शानदार 46 रन और ईशान किशन ने 27 रन बनाये। अफ्रीकी गेंदबाज़ो में लुंगी एंगिनी ने दो विकेट और प्रेटोरियस, नॉरकिया, जेनसन, महाराज ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!