तिरुवनंतपुरम, 27 अक्टूबर, (वीएनआई) भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज केरल के कन्नूर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
अमित शाह ने सिर्फ राज्य सरकार को नहीं घेरा बल्कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से जुड़े सर्वोच्च न्यायलय के फैसले पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि केरल की सरकार सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के आड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं और भक्तों को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि कन्नूर में 120 बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए। 26 अक्टूबर से अब तक 2000 से ज्यादा बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को जेल में डाला गया है। मैं पूछना चाहता हूं कि उन कार्यकर्ताओं ने किसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है? अमित शाह ने कहा कि कम्युनिस्ट सरकार कान खोलकर सुन ले कि जिस तरह से अयप्पा के भक्तों पर दमन का कुचक्र चलाया जा रहा है भाजपा अयप्पा के भक्तों के साथ चट्टान की तरह खड़ी रहेगी।
No comments found. Be a first comment here!