जयपुर, 17 नवंबर, (वीएनआई) हाल ही में दुबई में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप में शर्मनाक हार के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुई भारतीय टीम ने अपने घरेलु मैदान पर नए कप्तान और नए कोच के साथ आज खेले गए टी-20 मुक़ाबले में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 5 विकेट से जीत हांसिल की। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है।
भारत की टी-20 टीम ने नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा ने आज टॉस जीतकर न्यूज़ीलैण्ड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया और जवाब में न्यूज़ीलैण्ड ने पहला झटका खाने के बाद भी गुप्टिल (70 रन) और चैपमैन (63 रन) ने 109 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत देने की कोशिश की। लेकिन आश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर टीम की रनो की रफ़्तार पर लगाम लगा दी। न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 164/6 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से आश्विन और भुवनेश्वर ने दो विकेट लिए, जबकि सिराज और चाहर ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में भारत की सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी और फिर कप्तांन रोहित और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन आखिर ओवर रहे पहुंचे इस रोमांचक मुक़ाबले में ऋषभ पंत ने अंतिम ओवर में चौका लगाकर भारत को पहले मैच में 5 विकेट से जीत दिला दी। भारत की तरफ से सूर्यकुमार ने 62 रन, रोहित ने 48 रन और ऋषभ ने नाबाद 17 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट ने दो विकेट लिए, जबकि मिचेल, साउथी और सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया।