भोपाल, 18 जुलाई । मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।
राज्य में आज सुबह से मौसम सुहावना है। बादल छाने के साथ हवाएं चल रही हैं जो गर्मी व उमस से राहत देने वाली है। बीते 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के लगभग हर हिस्से में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा।
राज्य के मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है। आज भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री, इंदौर का 22.7 डिग्री, ग्वालियर का 26.8 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री, इंदौर का 28 डिग्री, ग्वालियर का 34.5 डिग्री और जबलपुर का 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आईएएनएस
No comments found. Be a first comment here!