नई दिल्ली, 18 नवंबर, (वीएनआई) संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरूआत हो रही है। शुरू होने वाला शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर को समाप्त होगा। इस सत्र में 20 बैठकें होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सुचारू रूप से चलने के लिए विपक्षी दलों को सभी मुद्दों पर चर्चा करने का आश्वासन दिया है। वहीं आज से शुरू हो रहे इस शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार अहम बिलों को पास कराने की कोशिश करेगी, तो वहीं विपक्ष की ओर से इसपर विरोध किया जाएगा। इस सत्र में लोगों की निगाहें जम्मू-कश्मीर और नागरिकता संशोधन पर होगी, जिनपर भारी बहस की संभावना है। इसके अलावा इस सत्र में आर्थिक मंदी और बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा विपक्ष उठा सकता है,जिसपर भी बहस हो सकती है। इसके अलावा विपक्ष आर्थिक मंदी, जेएनयू में फीस बृद्धि, जम्मू-कश्मीर में नेताओं की हिरासत जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी।
No comments found. Be a first comment here!