मुंबई, 17 मार्च, (वीएनआई) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने केएल राहुल की जुझारू बल्लेबाज़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेटों से हरा दिया। भारत ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए, भारतीय गेंदबाज़ो की जमकर खबर ली और एक समय 20 ओवर तक उन्होंने दो विकेट पर 130 तक स्कोर पहुंचा दिया था। लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाज़ो ने वापसी करते हुए ताश के पत्तो की तरह ऑस्ट्रेलिया टीम धराशायी कर दी और पूरी टीम 35.4 ओवर में ही 188 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा मिचेल मार्श ने 65 गेंदों में 5 छक्के और 10 चौक्के की मदद से 81 रन की शानदार पारी खेली। इसके आलावा जोस इंग्लिस ने 26 और कप्तान स्मिथ ने 22 रन का योगदान दिया। भारत के लिए शमी और सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि जडेजा ने दो विकेट लिए।
जवाब में एक आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम शुरुआत से लड़खड़ाती नज़र आई और पॉवरप्ले तक उसके 4 विकेट जा चुके थे। लेकिन उसके बाद केएल राहुल ने पहले कप्तान हार्दिक के साथ फिर जडेजा के साथ साझेदारी करते हुए टीम को 39.5 ओवर में 191/5 रन पर पहुंचाकर 5 विकेट से जीत दिला दी। भारत के लिए केएल राहुल ने नाबाद 75 रन बनाये, इस दौरान उन्होंने 91 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के लगाए। इसके आलावा जडेजा ने 69 गेंदों में 41 रन, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 25 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क तीन विकेट और स्टोइनिस दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!