जमैका, 03 सितम्बर, (वीएनआई) वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेले गये दूसरे टेस्ट में भारत ने 257 रनों से बड़ी जीत हासिल करते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीती।
भारत के 468 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्ट इंडीज टीम कुल 210 रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारत ने दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे के 64 और हनुमा विहारी के शानदार 53 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज के सामने कुल 468 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ कप्तान होल्डर ने ही सबसे ज्यादा 39 रन बनाकर संघर्ष किया और पूरी टीम 210 पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए। मैच में शानदार शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी मैन ऑफ द मैच चुने गए।
इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में हनुमा विहारी के शानदार शतक 111 रन, कप्तान कोहली के 76 रन और इशांत शर्मा के पहले टेस्ट अर्धशतक 57 रन की बदौलत 416 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में बुमराह की घातक हैट्रिक के कारण संभल नहीं पाई और पूरी टीम सिर्फ 117 रन पर ही सिमट गई।
No comments found. Be a first comment here!