नई दिल्ली, 27 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारतीय एकदिवसीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली 2-3 से सीरीज हार के बाद कहा कि हार की वजह टीम में संतुलन और स्थिरता की कमी है, साथ हैं उन्होंने कहा हम इस मसले का जल्दी हल निकाल लेंगे।
2. पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की आलोचना करते हुए कहा कि कप्तान धोनी ने गेंदबाज़ी में बदलाव करते हुए लचीला रुख अपनाया।
3. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 178 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
4. वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 72 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती।
5. तीरंदाज़ी वर्ल्डकप में भारत की दीपिका कुमारी को फाइनल में कोरिया की चोई मिसुन ने २-६ से हराया, इसके साथ ही भारत को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।