नई दिल्ली, 20 मई, (वीएनआई) तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रहे एक विमान को आज आपात स्थिति में चेन्नई एयरपोर्ट पर उतारा गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, निजी विमानन कंपनी स्कूट एयरलाइंस के विमान के कार्गो से धुआं निकलने के बाद उसे चेन्नई हवाईअड्डे पर सुबह 3.40 बजे उतारा गया। क्रू मेंबर्स के अलावा इस विमान में 161 लोग सवार थे, जिन्हें सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है।
वहीं अधिकारियों ने बताया कि विमान एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड लिया। इस दौरान कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। सभी 161 यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है। पायलट ने कार्गो में धुआं निकलते देखा तो विमान को चेन्नई में लैंड कराने का फैसला लिया गया।
No comments found. Be a first comment here!