नई दिल्ली, 01 अगस्त, (वीएनआई) टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में आज भारतीय हॉकी टीम ने आज क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर 49 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई।
आज खेले गए क्वार्टर फाइनल में भारत के लिये पहले क्वार्टर में सिमरनजीत सिंह और दिलप्रीत सिंह की जबरदस्त जुगलबंदी ने पहले 7वें मिनट में गोल दाग कर ब्रिटेन पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहले क्वार्टर के बाद भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल की। दूसरे हाफ की शुरुआत में गुर्जंत सिंह ने पहले ही मिनट में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ दूसरा गोल लगाकर बढ़त को 2-0 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने शानदार डिफेंस बरकरार रखा, लेकिन आखिरी 20 सेकेंडस में ग्रेट ब्रिटेन को मिले चौथा पेनाल्टी कॉर्नर को बचाते बचाते भारतीय टीम 5वां पेनाल्टी कॉर्नर दे बैठी और ब्रिटेन ने आखिरी सेकेंड में गोल कर लिया। लेकिन आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम के लिये हार्दिक सिंह ने तीसरा गोल दागकर बढ़त को 3-1 किया और भारत ने क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
गौरतलब है भारतीय टीम ने इस मैच में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर 49 साल में पहली बार सेमीफाइनल मैच में जगह बनाई है और इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम आखिरी बार 1972 में सेमीफाइनल में पहुंची थी, हालाँकि भारत ने 1980 में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन उस दौरान टूर्नामेंट राउंड रॉबिन प्रारूप में था, उसमें भारत ने स्पेन के खिलाफ जीतकर स्वर्ण पदक जीता था।
No comments found. Be a first comment here!