नई दिल्ली 18 दिसंबर (वीएनआई) चीन की राजधानी बीजिंग में प्रदूषण पर फिर से रेड अलर्ट जारी किया गया है.बीजिंग में शनिवार से एक बार फिर धुंध छाने के आसार जताए गए हैं, जिसके मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने दिसम्बर में दूसरी बार वायु प्रदूषण के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। गौरतलब है कि बीजिंग ने प्रदूषण के सर्वाधिक स्तर को देखते हुए सबसे पहले सात दिसंबर को तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था.
चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक़ शनिवार से मंगलवार तक प्रदूषण का स्तर बेहद ख़तरनाक़ रह सकता है.कहा जा रहा है कि प्रदूषण का स्तर पिछले रेड अलर्ट से भी ज़्यादा ख़राब हो सकता है.राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कल कहा था कि उत्तरी चीन के कुछ हिस्सों में शनिवार से पड़ने वाला धुंध इस साल का सर्वाधिक गहरा धुंध होगा।
इस दौरान यहां वायु प्रदूषण की स्थिति छह से नौ दिसंबर के बीच की स्थिति से भी खराब रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, धुंध का असर शनिवार सुबह सात बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इस दौरान सम-विषम लाइसेंस प्लेट नंबर के आधार पर ही वाहनों की सीमित संख्या सड़कों पर चल पाएगी।
रेड अलर्ट के दौरान वाहनों का संचालन अधिकतर प्रतिबंधित रहेगा. पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा जबकि प्रशासन से स्कूल बंद रखने को कहा गया है.