साउथम्पटन, 31 अगस्त, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रन पर समेत दी। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए।
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना इंग्लैंड के बल्लेबाज करने में असमर्थ रहे, हालाँकि मोइन अली और सैम कुरेन के बीच सातवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड का स्कोर सम्मान जनक स्थिति में पहुंचा दिया था। इंग्लैंड का स्कोर एक समय छह विकेट पर 86 रन था। भारतीय गेंदबाजों ने लंच तक ही इंग्लैंड के चार विकेट 57 रन पर निकाल दिए थे। भारत के लिए बुमराह ने 46 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और स्पिनर आर अश्विन को दो-दो विकेट मिले। हार्दिक पंड्या ने एक विकेट लिया। वहीं भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए थे। शिखर धवन तीन और केएल राहुल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!