लंदन, 09 अगस्त, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच शुरू ही नहीं हो पाया। लॉर्ड्स में बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया था।
लॉर्ड्स के मैदान पर मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होने वाला था। बारिश को देखते हुए टी ब्रेक के बाद पहले दिन के खेल को रद्द करने का फैसला लिया गया। इससे पहले बारिश को देखते हुए दोनों टीमों को तय वक्त से पहले लंच दिया गया था। गौरतलब है कि बारिश की वजह से अब दोनों टीमों को अपनी रणनीति बदलनी होगी। मैदान में नमी होने से तेज गेंदबाजों को फायदा हो सकता है।
दोनों संभावित टीमें इस प्रकार है :-
भारत: केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, अंजिक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी/कुलदीप यादव, उमेश यादव, ईशांत शर्मा
इंग्लैंड: एलिस्टर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जो रूट, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, मोईन अली/क्रिस वोक्स, सैम कुरन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
No comments found. Be a first comment here!