तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों से हराकर भारत ने टेस्ट में बड़ी जीत दर्ज की

By Shobhna Jain | Posted on 18th Feb 2024 | खेल
altimg

राजकोट, 18 फरवरी (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 434 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली।

चौथे दिन का खेल शुरू होने पर शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने अपने तीसरे दिन की पारी में कुछ और रन जोड़े और गिल तेजी से शतक की तरफ बढ़ रहे थे। लेकिन वह 91 रन के निजी स्कोर पर वह रन आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने के लिए आए और उन्होंने कल अपनी 104 रन की रिटायर्ड हर्ट पारी शुरू करते हुए तूफानी अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 12 छक्के जड़ते हुए दोहरा शतक जमा दिया। वहीं कुलदीप 27 पर आउट हो गए, लेकिन सरफराज ने लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ते हुए 68 रन की नाबाद पारी खेली। जायसवाल ने भी नाबाद 214 रन बनाए। भारत ने अपनी दूसरी पारी 430/4 रन पर घोषित कर दी और इंग्लैंड को 557 रनों का लक्ष्य दिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। बेन डुकेट 11 और जैक क्रॉली 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। भारतीय गेंदबाद एक के बाद एक खिलाड़ी आउट करते रहे और 50 रन पर 7 खिलाड़ी आउट हो गए। हालाँकि अंतिम तीन विकेटों ने कुछ रन बनाए लेकिन अंततः इंग्लैंड की दूसरी पारी 122 रनों पर सिमट गई और भारत ने 434 रनों से मुकाबला यह मुक़ाबला जीत लिया। रविन्द्र जडेजा ने दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किये। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Golden Age of Hindi cinema
Posted on 26th May 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india