दुबई, 8 सितम्बर, (वीएनआई) एशिया कप के सुपर-4 के अपने आखिरी मुक़ाबले में भारत ने आज अफगानिस्तान को 101 रन से करारी मात दी।
213 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत बहुत ही ख़राब अच्छी रही और लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। एक छोर से इब्राहिम जादरान की संघर्षीय पारी के बावजूद भी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में केवल 111/8 रन की बना सकी। श्रीलंका की तरफ से इब्राहिम जादरान ने 64 रन बनाये, इसके आलावा कोई भी बल्लेबाज़ खास पारी नहीं खेल पाया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में चार रन देकर 5 विकेट लिए, इसके आलावा हर्षदीप, हूडा और चाहर ने एक-एक विकेट लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बालेबाज़ी करने उतरी भारत की टीम ने अच्छी शुरुआत की और कोहली की शानदार शतकीय पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 212/2 रन बनाये। भारत की तरफ से विराट ने 61 गेंद में 6 छक्के और 12 चौके की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेली और लोकेश राहुल ने 62 रन बनाये। अफगानिस्तान की तरफ से फरीद अहमद ने दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!