नई दिल्ली, 10 अगस्त, (वीएनआई) शेयर बाजार कारोबार के आखिरी दिन डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत आज भारी कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर की तुलना में रुपया आज 15 पैसे टूटकर 68.83 के स्तर पर खुला है।
गौरतलब है कि कल भी रुपए में कमजोरी देखने को मिली थी। कल डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 68.68 के स्तर पर बंद हुआ था। दो दिनों की बढ़त के बाद गुरुवार को रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 68.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं आज शेयर बाजार और ग्लोबल मार्केट में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी ने सुस्ती के साथ आज अपनी ओपनिंग की है।
No comments found. Be a first comment here!