मैनचेस्टर, 15 जून, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्डकप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड टेफर्ड मैदान पर होने वाला मुकाबला दोनों की टीमों के साथ क्रिकेट फैन मे भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धी हो सकता है। वहीं आईसीसी इस मैच के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के लिए पुरजोर तरीके से जुटा हुआ है।
आईसीसी की महाप्रबंधक क्लेयर फर्लोंग ने कहा कि अभी वह सुरक्षा तैयारियों के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं लेकिन मैच के दौरान माहौल सामान्य रहे, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। क्लेयर ने कहा हम सुरक्षा की जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि इसमें पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं। हम विश्व कप मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखने के लिए काम कर रहे हैं। यह हमारी प्राथमिकता है।
सूत्रों के अनुसार इस मैच से पहले और मैच के दौरान सैन्य बलों की तैनाती हो सकती है और पुलिस को पेट्रोलिंग का काम सौंपा जाएगा। गौरतलब है भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप इतिहास का यह सातवां मैच है। इससे पहले खेले गए सभी मैचों में भारत विजयी रहा है।
No comments found. Be a first comment here!