नई दिल्ली, 06 मार्च, (वीएनआई) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यस बैंक संकट पर कहा कि यस बैंक के ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। यस बैंक में जमा राशि और देनदारियां प्रभावित नहीं होंगी। कम से कम एक साल के लिए बैंक में काम करने वालों का रोजगार और वेतन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि स्टेट बैंक ने यस बैंक ने निवेश का इंट्रेस्ट दिखाया है। 30 दिनों के भीतर यस बैंक का री-स्ट्रक्चर किया जाएगा। यह स्कीम रिजर्व बैंक लेकर आया है। रीस्ट्रक्चरिंग के बाद नया बोर्ड टेक ओवर करेगा
सीतारमण ने आगे कहा, यस बैंक कई साल से मुश्किल दौर में था। बैंक की तरफ से निवेश लाने के लिए तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन सफलता नहीं मिली। रिजर्व बैंक 2017 से इस बैंक के कामकाज पर गहरी नजर बनाकर रखा है। यस बैंक की ओर से नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। बैंक ने गलत लोन दिए। मैंने आरबीआई से आकलन करने के लिए कहा है कि बैंक में इन कठिनाइयों का क्या कारण है। इसके साथ-साथ समस्या के लिए व्यक्तिगत रूप से कौन जिम्मेदार हैं, उनकी पहचान की जाए। आरबीआई ने आश्वासन दिया है कि रीस्ट्रक्चरिंग जल्द शुरू की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!