गूगल ने अपने डूडल पर क्रिकेट के पितामह ब्रैडमैन को याद किया

By Shobhna Jain | Posted on 27th Aug 2018 | खेल
altimg

नई दिल्ली, 27 अगस्त, (वीएनआई) दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन के जन्मदिन पर डूडल के जरिये उनको याद किया। 

क्रिकेट में डॉन के नाम से मशहूर डॉन ब्रैडमैन के 110वें जन्मदिन के मौके पर गूगल ने उनकी याद में आज का डूडल समर्पित किया है। डॉन ब्रैडमैन का जन्म 1908 में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ था, उन्हें क्रिकेट जगत का सबसे महानतम खिलाड़ी माना जाता है। ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.9 का औसत बरकरार रखा, जोकि आजतक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है। उन्होंने 52 मैचों में 29 शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से रिकॉर्ड 6996 रन बनाए थे। उन्होंने अपने कैरियर में 29 शतक लगाए जबकि 13 अर्धशतक लगाए।  

गौरतलब है सर डॉन ब्रैडमैन की कप्तानी में 1936-37 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से सीरीज में मात दी थती। ब्रैडमैन ने अपना पहला शतक महज 12 वर्ष की आयु में लगाया था, इस मैच में उन्होंने कुल 125 रन बनाए थे। अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ ब्रैडमैन ने 30 नवंबर 1928 में खेला थता, जबकि आखिरी मैच 18 अगस्त 1948 को इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india