नई दिल्ली, 13 जुलाई, (वीएनआई) पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 वर्ल्डकप विजेता टीम का हिस्सा रहे यशपाल शर्मा का आज दिल का दौरा पड़ने से 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
पंजाब के रहने वाले यशपाल ने भारत के लिए एकदिवसीय और टेस्ट दोनों प्रारूप में देश का प्रतिनिधित्व किया, वह भारतीय टीम के नियमित मध्यक्रम बल्लेबाज़ थे और कपिल देव की अगुवाई वाली 1983 की विश्व विजेता टीम के नायको में से एक थे। उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट खेलते हुए 33.5 की औसत से 1606 रन बनाये और 42 एकदिवसीय मैच में 28.8 की औसत से 883 रन बनाये।
No comments found. Be a first comment here!