नई दिल्ली, 7 जुलाई, (वीएनआई) भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी का आज 41वां जन्मदिन हैं। वहीं धोनी पत्नी साक्षी के साथ अपनी शादी की सालगिरह और अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए इंग्लैंड में ही हैं, जहाँ भारतीय टीम क्रिकेट सीरीज के खेल रही है।
अगस्त, 2020 को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाले धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों में महेंद्र सिं धोनी ने 38 की औसत से कुल 4876 रन बनाए। 350 एकदिवसीय मैचों में 50.58 की शानदार औसत से कुल 10773 रन दर्ज है। वहीं 98 टी-20 मुकाबले खेले में उन्होंने 126.13 के स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके आलावा धोनी ने भारत के लिए 332 अंतराष्ट्रीय मैचों कप्तानी की और 178 में जीत दर्ज की। जबकि भारत को 120 में हार का सामना करना पड़ा और जबकि 6 मुकाबले टाई रहे। 15 मैचों का कोई परिणाम सामने नहीं आया।
गौरतलब है कि धोनी आईसीसी टूर्नामेंट की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान। उन्होंने 2007 में अपनी कप्तानी में भारत को सबसे पहला टी20 वर्ल्ड कप, वर्ष 2011 में वनडे का वर्ल्डकप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जिताया था। वहीं धोनी की कप्तानी में भारत पहली बार टेस्ट में दुनिया की नंबर-1 टीम बना था।
No comments found. Be a first comment here!