बुलावायो (जिम्बाब्वे), जिम्बाब्वे के खिलाफ आज खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमां (210*) दोहरा शतक लगाने पहले पाकिस्तानी और विश्व के छठे बल्लेबाज बने।
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के चौथे मैच में आज पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां ने 156 बॉल पर 210 रन की उम्दा पारी खेली और वह अंत तक आउट नहीं हुए। अपनी इस पारी के दौरान फखर ने 24 चौके और 5 छक्के जमाए। इससे पहले पाकिस्तान की ओर से एकदिवसीय मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का यह रेकॉर्ड दायें हाथ के बल्लेबाज सईद अनवर के नाम था। उन्होंने भारत के खिलाफ 1996-97 में चेन्नै में 194 रन की पारी खेली थी। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व के पांच बल्लेबाज अबतक दोहरा शतक लगा चुके हैं। सचिन तेंडुलकर (भारत), वीरेंदर सहवाग (भारत), रोहित शर्मा (भारत) तीन बार, क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज) और मार्टिन गप्टिल (न्यू जीलैंड) दोहरा शतक बना चुके हैं।
इसके आलावा पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक ने एकदिवसीय में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए पहले विकेट की साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। दोनों ने पहले विकेट के लिए 304 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की। इससे पहले श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के नाम यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 286 रन की साझेदारी की थी। वहीँ निर्धारित 50 ओवर में पाकिस्तान ने कुल 399 रन बनाए। गौरतलब है कि पाकिस्तान जिम्बाब्वे से पांच वनडे मैचों की सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है। अब मेहमान टीम की निगाहें मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करने पर हैं।
No comments found. Be a first comment here!